Menu
blogid : 4109 postid : 137

धर्म नफ़रत और संकीर्णता से मुक्त होना सिखाता है

वेद क़ुरआन
वेद क़ुरआन
  • 98 Posts
  • 176 Comments

जो लोग ईश्वरीय धर्म और दार्शनिक मत का अंतर नहीं जानते वे यह कहते हुए देखे जाते हैं कि

“जब तक हम इस जाति एवं धर्म के बंधनों से बाहर निकल कर
नहीं सोचेगे, कुछ भी नहीं बदलने वाला। आओ हम सब मिलकर इनसे मुक्त होने का प्रयास  करें.”

जबकि सही बात यह है कि में नफ़रत और संकीर्णता से मुक्त होना है न कि धर्म से ही, जो कि हमें इन मानसिक रोगों से मुक्त कर सकता है .

Read Comments

    Post a comment